Next Story
Newszop

Jokes: मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी, दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी, लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी....
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी. लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी.
काफी देर बाद जब भीड़ छटी तो लड़की दुकानदार के पास गई.
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...


भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.

Joke 2:

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,


मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
मास्टर जी बेहोश.

image

Joke 3:


टीटू - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
शीटू - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है.
टीटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स.
शीटू- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी.

Joke 4:

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छात्र-  पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़...

image

Joke 5:

चोर ने एक चिंटू को बाजार में घेर लिया 
चिंटू- मुझे घर जाने दो 
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे. 
चिंटू- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
 

Loving Newspoint? Download the app now